मध्यप्रदेश: बारिश ने बरपाया कहर, बिजली गिरने से कई मवेशियों की मौत

मध्यप्रदेश में रविवार से ही बारिश का दौर शुरू है। खरगोन जिले में भी लगातार हो रही तेज बारिश और हल्की ओलावृष्टि से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। यहां कई क्षेत्रों में अभी भी लगातार बारिश हो रही है।

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में रविवार दोपहर से बदल छाने के बाद रिमझिम बरसात की शुरुआत हुई, जो कि धीरे-धीरे तेज बारिश में बदल गई, जिसके बाद लगातार 24 घंटे तक जिले में बारिश जारी है। इसी बीच बारिश के साथ चल रही तेज हवा और आंधी ने भी अपना रौद्र रूप दिखाया। लगातार हो रही बारिश के बाद से कई किसानों के खेत जलमग्न हो गए तो वहीं, उनकी खेतों में लगी लाखों की फसलें भी बर्बाद हो गई। जानकारी के अनुसार एक किसान के घर में बिजली गिरने से तीन बैलों की भी मौत हो गई, जिसके बाद अब किसानों को सरकार से मुआवजे की आस है।

मध्यप्रदेश में रविवार से ही बारिश का दौर शुरू है। प्रदेश के खरगोन जिले में भी लगातार हो रही तेज बारिश और हल्की ओलावृष्टि से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। यहां कई क्षेत्रों में अभी भी लगातार बारिश हो रही है। जिले के भगवानपुरा क्षेत्र के धूलकोट गांव में तेज हवा आंधी के साथ बारिश हुई और ओले भी गिरे जिसके चलते पहाड़ी नदी नाले भी उफान पर आ गए। इसके साथ ही मौसम में भी ठंडक घुली है।

बिजली गिरने से तीन बैलों की हुई मौत
खरगोन जिले के ही सेगांव विकासखंड की ग्राम पंचायत शरदपुरा के पटेल फल्या में एक किसान बनिया पिता सदियां के बाड़े में आकाशीय बिजली गिरने से तीन बैलों की मौत हो गई है। जिसके बाद प्रभारी तहसीलदार ने पटवारी को पंचनामा बनाने के निर्देश दिए हैं। इधर किसान संतोष माली ने बताया कि बे मौसम हुई बारिश ने हमारी लाखों की फसल बर्बाद कर दी है। बारिश की फसल से पहले हुए सूखे की मार के बाद अब राहत के लिए रबी और चने की फसल से उम्मीद थी, लेकिन बेमौसम हो रही इस बारिश ने रही सही उम्मीद को भी तोड़ दिया। अब शासन हमारी मदद करे और राहत राशि दे।

Exit mobile version