भारतीय रेल:  1 दिसंबर से नहीं चलेंगी यात्री ट्रेन्स, लिस्ट जारी

उत्तर भारत में दस्तक दे चुके कोहरे के मौसम ने रेल की रफ्तार रोक दी है। विभाग द्वारा कोहरे के सीजन को देखते हुए 3 माह के लिए कई मेल/एक्सप्रैस गाडिय़ां रद्द करने की घोषणा के बाद अब 40 पैसेंजर गाड़ियों को भी 1 दिसंबर से 29 फरवरी तक विराम देने का ऐलान किया है। 

इन गाडिय़ों में फिरोजपुर रेल मंडल से संबंधित 11 गाडिय़ां शामिल हैं। फिरोजपुर-जालंधर के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 06964, फाजिल्का-कोटकपूरा के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 06994-06991, जालंधर सिटी-होशियारपुर के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 06958-06959, अमृतसर-डेरा बाबा नानक के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 06921-06922, फाजिल्का-बठिंडा के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 06995-06996, अमृतसर-पठानकोट के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 06934-06937 को 3 माह के लिए रद्द कर दिया गया है।

Exit mobile version