मध्य प्रदेश चुनाव रिजल्ट:बीजेपी सरकार के कार्यकर्ताओं में उत्साह

मध्य प्रदेश में एक बार फिर से कमल खिल गया है। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एक-दूसरे को बधाई दी। पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को बंपर भीड़ लगी हुई है। शिवराज सिंह चौहान ने लोगों को संबोधित करते हुए आभार व्यक्त किया।

बता दें कि मध्य प्रदेश में 164 सीटों पर बीजेपी और 63 सीटों पर कांग्रेस आगे है। वहीं, 3 सीटों पर अन्य दलों के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। शाम तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि किसको कितनी सीट मिली। लेकिन यह तो स्पष्ट है कि भाजपा ही सरकार बनाएगी। 

Exit mobile version