सीएम योगी ने मऊ हादसे में सभी मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद के दिए निर्देश,जाने पूरा मामला

मऊ में घोसी के रोडवेज के पास गली में शुक्रवार की शाम को दूल्हे की हल्दी रस्म के दौरान दीवार ढहने से हुई मौत पर सीएम योगी ने दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। जबकि गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके साथ ही सीएम योगी ने सभी घायलों के निःशुल्क इलाज कराने के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि मांगलिक कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को दीवार ढह गई थी। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से मलबे  में दबे लोगों निकाल कर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करया। इस हादसे में कुल छह लोगों की मौत हो गई जबकि 23 लोग घायल हो गए थे। मृतकों, घायलों में बच्चे और महिला भी हैं।

हादसे में मृतकों के नाम

Exit mobile version