WhatsApp के डिलीट मैसेज को रिकवर करना चाहते हैं तो बस फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

आप WhatsApp के डिलीट मैसेज को रिकवर करना चाहते हैं ? यदि हां, तो हम आपकी मदद करेंगे। WhatsApp के प्लेटफॉर्म पर फिलहाल कोई ऐसा फीचर मौजूद नहीं है, जिससे वॉट्सऐप के डिलीट मैसेज को रिकवर किया जा सकें। लेकिन हम आपको इस खबर में एक खास ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे फॉलो करके आप किसी भी डिलीट वॉट्सऐप मैसेज को आसानी से पढ़ सकते हैं।

ये है WhatsApp के डिलीट हुए मैसेज को पढ़ने का आसान तरीका

इस अपडेट पर चल रहा है काम

वॉट्सऐप यूजर्स की प्राइवेसी को बरकार रखने के लिए नए अपडेट पर काम कर रहा है। इस नए अपडेट के आने के बाद वॉट्सऐप यूजर्स उन कॉन्टैक्ट्स से अपना लास्ट सीन छिपा सकेंगे, जिन्हें वह लास्ट सीन नहीं दिखाना चाहते हैं। फिलहाल, इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है। उम्मीद है कि इस फीचर को जल्द ही सभी यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।

अगस्त में लॉन्च हुआ यह फीचर

वॉट्सऐप ने अगस्त में अपने यूजर्स की सुविधा के लिए खास फीचर लॉन्च किया था, जिसका नाम व्यू वंस है। इस फीचर के तहत भेजा गया मैसेज यूजर के देखने के बाद अपने आप डिलीट हो जाएगा। हालांकि, वॉट्सऐप का व्यू वंस फीचर यूजर्स को स्क्रीनशॉट लेने से नहीं रोक पाएगा।

Exit mobile version