Site icon UP Digital Diary

Google के Google for India इवेंट का 7वां एडिशन 18 नवंबर को होने वाला है आयोजित, पढ़े पूरी खबर

अमेरिकन टेक कंपनी Google ने अपने सबसे खास इवेंट Google for India के 7वें एडिशन का ऐलान कर दिया है। इस इवेंट की शुरुआत 18 नवंबर को सुबह 10 बजे से होगी। यह जानकारी कंपनी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से मिली है। हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी तक इवेंट में लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

गूगल के मुताबिक, गूगल फॉर इंडिया इवेंट 18 नवंबर को आयोजित होगा। इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग सुबह 10 बजे से शुरू होगी और इस कार्यक्रम को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकेगा।

भारतीय यूजर्स के लिए लॉन्च हो सकते हैं कई प्रोडक्ट्स

गूगल ने अभी तक Google for India इवेंट में लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन कहा जा रहा है कि कंपनी भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखते हुए कई सारे प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगी। इसके अलावा कई सेवाओं को भी जारी किया जाएगा, जिससे भारतीय टेक्नोलॉजी को बढ़ावा मिलेगा।

गूगल ने पिछले साल आयोजित हुए Google For India इवेंट में भारतीय यूजर्स के लिए कई खास प्रोडक्ट्स लॉन्च किए थे। इसके अलावा कंपनी ने CBSE के साथ साझेदारी भी की थी। इसके तहत 7 लाख से ज्यादा शिक्षकों को ट्रैनिंग दी गई थी। साथ ही Kaivalya Education Foundation को 1 मिलियन डॉलर का दान भी दिया गया था।

Exit mobile version