आईडीबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों पर आवेदन का अंतिम मौका आज

आईडीबीआई बैंक में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के 86 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गयी है जिसमें शामिल होने के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 25 दिसंबर 2023 निर्धारित है। ऐसे अभ्यर्थी जो इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं और किसी कारणवश फॉर्म नहीं भर सके हैं वे बिना देरी करते हुए तुरंत ही ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

बैंक में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए आईडीबीआई बैंक में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों पर आवेदन का आज अंतिम मौका है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 दिसंबर से शुरू होकर 25 दिसंबर 2023 तक पूर्ण की जानी है। ऐसे उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए पात्रता रखते हैं और किसी कारणवश आवेदन नहीं कर सके हैं वे तुरंत ही ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं।

एप्लीकेशन फॉर्म आईडीबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट idbibank.in पर जाकर इस इस पेज पर उपलब्ध करवाए जा रहे डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भरा जा सकता है। आज के बाद एप्लीकेशन विंडो क्लोज हो जाएगी।

कैसे कर सकते हैं अप्लाई

आवेदन शुल्क

इस भर्ती में शामिल होने के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये और एससी, एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 200 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा।

क्या होनी चाहिए योग्यता

इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण किया हो और साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु पदानुसार 25/ 28/ 35 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु पदानुसार 35/ 40/ 45 वर्ष तय की गयी है। पात्रता से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए एक बार ऑफिशियल अधिसूचना अवश्य पढ़ लें।

Exit mobile version