UPI से लेकर बैंक लॉकर तक एक जनवरी से बदल जाएंगे ये नियम

2024 की शुरूआत के साथ ही कुछ ऐसे नियम होंगे जिसमें आपको बदलाव दिखाई देगा। ये बदलाव आधार कार्ड से लेकर सिम कार्ड तक हो सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि नए साल के शुरुआत के साथ ही कौन-कौन से ऐसे नियम है जो बदल जाएंगे और इनका आम जनता पर क्या प्रभाव पडे़गा। आइये इसके बारे में जानते हैं।

नए साल में केवल 2 दिन बाकी है और इसके आने के साथ बहुत से ऐसे नियम हैं, जो बदल जाएंगे। ये नियम इतने प्रभावी हैं कि हर किसी को इसका असर दिखाई दे सकता है। बता दें कि इस साल सरकार आधार, UPI अकाउंट को डिएक्टिवेट करना, सिम कार्ड की पेपरलेस केवाईसी से जुड़े कुछ बदलाव होंगे।

वैसे हर महीने की पहली तारीख को कुछ नए नियम लागू होते हैं। इनका सीधा असर आम आदमी के डेली लाइफ पर पड़ता है, इसलिए जरुरी है कि आप इसके बारे में विस्तार से जानें और 31 दिसंबर को इन बदलावों को करा लें।

सिम कार्ड की पेपरलेस KYC

नए साल के आने के साथ सिम कार्ड को लेकर कई जरूरी घोषणाएं की जाएगी। 1 जनवरी नई सिम खरीदते वक्त आपको पेपर-बेस्ट नो योर कस्टमर (KYC) की जगह पेपरलेस केवाईसी ले लेगी। इस प्रक्रिया के साथ आपको बायोमेट्रिक के जरिए अपनी डिटेल्स की पुष्टि करनी होगी।

बदलेंगे ITR फाइल करने के नियम

बंद होंगे इनएक्टिव UPI अकाउंट

आधार अपडेट के नियम

बैंक लॉकर से जुड़े नियम

डीमैट अकाउंट से जुड़े नियम

Exit mobile version