64MP प्राइमरी कैमरा,12GB रैम और 5000mAh की बैटरी के साथ इस दिन एंट्री लेगी POCO की ये सीरीज

पोको ने बजट और किफायती फोन के बाजार में अपनी जगह बनाई है। कंपनी अब अपने नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी में हैं। कंपनी ने भारत में POCO X6 के लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। बता दें कि काफी लंबे समय के इस डिवाइस के फीचर्स को लेकर जानकारी ऑनलाइन सामने आ रही है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

लंबे समय से POCO X6 सीरीज तो लेकर कई अफवाहें और लीक सामने आई है,जिसमें कंपनी के इस नए डिवाइस के जल्द आने की आशंका दर्शायी गई थी। मगर अब कंपनी ने फोन के लॉन्च होने की खबर की पुष्टि करते हुए इसकी लॉन्च की तारीख की घोषणा कर दी है।

कंपनी ने ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर एक माइक्रोसाइट पेश की है ,जिसमें यह जानकारी सामने आई है कि कंपनी अपने नए फोन सीरीज POCO X6 को 11 जनवरी को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी फोन को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। जैसा कि हम पहले ही बता चुके है कि लॉन्च से पहले ही इस फोन के बहुत से फीचर्स ऑनलाइन सामने आ गए थे। आज हम ऐसे ही कुछ फीचर्स की बात करने वाले है।

Poco X6 सीरीज में क्या होगा खास

Poco X6 सीरीज के स्पेसिफिकेशन

Exit mobile version