Site icon UP Digital Diary

Kent ने हाल ही में होम सिक्योरिटी कैमरा किया लॉन्च, जाने क्या है कीमत

 Kent ने हाल ही में होम सिक्योरिटी कैमरा लॉन्च किया है। इसकी कीमत 4,450 रुपये है। Kent ने कार सिक्योरिटी कैमरे के बाद HomeCam 360 कैमरे को लॉन्च किया है। जो कि पॉकेट फ्रेंडली प्राइस में पेश किया गया है। लेकिन ऐसा kent CamEye Home 360 में ऐसा क्या खास है, जो इसे मार्केट में मौजूद दूसरे सिक्योरिटी कैमरे से अलग बनाता है। क्या kent CamEye Home 360 को खरीदना एक सही फैसला होगा? इन सभी सवालों के जवाब मिलेंगे Kent CamEye HomeCam 360 के आज के रिव्यू में-

डिजाइन

Kent CamEye HomeCam 360 को कॉम्पैक्ट डिजाइन में पेश किया गया है। इसके फ्रंट में सेंसर और आईबॉल कैमरा लेंस दिया गया है। जबकि रियर साइड स्पीकर और माइक्रोफोन दिया गया है। Kent CamEye Home Cam 360 को जगह पर आसानी से रख सकते हैं।

साथ ही इसे हैंग भी किया जा सकता ह। हालांकि Kent CamEye HomeCam 360 को माइक्रो USB चार्जिंग केबल पोर्ट के साथ पेश किया गया है। अच्छा होता अगर Kent की तरफ से USB टाइप सी पोर्ट दिया जाता है। Kent से इस मामले में इंप्रूवमेंट की उम्मीद है।

इसके बॉटम में Reset बटन दिया गया है। साथ ही मेमोरी कार्ड के लिए स्लॉट मौजूद है। और फ्रंट में LED लाइट बटन दिया गाय है। कुल मिलाकर Ken CamEye HomeCam 360 कॉम्पैक्ट डिजाइन और लाइटवेट है। इसका वजन 273 ग्राम है।

कैमरा

Kent CamEye HomeCam 360 में एक 2MP का कैमरा दिया गया है। यह फुल एचडी 1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ आता है। कैमरे की क्वॉलिटी काफी अच्छी है। बाकी कैमरी की क्वॉलिटी आपके इंटरनेट कनेक्टिविटी पर भी निर्भर करेगी।

कैमरे को कुछ यूं प्लेस किया गया है कि वो करीब 180 डिग्री तक ऊपर और नीचे की तरफ मूव कर सकता है। जिससे आपको कैमरे में अल्ट्रा-वाइड व्यू मिलता है। इस नाइट विजन मोड के साथ पेश किया गया है। साथ ही कैमरा मोशन डिडेक्शन मोड के साथ आता है।

आपका सिक्योरिटी कैमरा अगर वाई-फाई नहीं होगा, उस वक्त भी काम करता रहेगा। लेकिन आप इसे रिमोटली एक्सेस नहीं कर पाएंगे। बल्कि रिकॉर्डिंग देख पाएंगे. kent CamEye HOme 360 की कैमरा क्वॉलिटी बजट के हिसाब से काफी शानदार है।

परफॉर्मेंस

अगर Kent CamEye HomeCam 360 के परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसके इस्तेमाल में कोई दिक्कत नहीं आता है। इसका इंस्टॉलेशन काफी आसान है, जिसे आप खुद कर सकते हैं। हालांकि अगर आप चाहते हैं, तो आपको कंपनी की तरफ से इंस्टॉलेशन ऑफर किया जाएगा। सिक्योरिटी कैमरा पूरा 360 मूव करता है। साथ ही आईबॉल करीब 180 मूव कर सकती है।

ऐसे में आप अपने हॉल, जहां कैमरा लगा है, वहां की हर गतिविधि पर नजर रख सकते हैं। साथ ही ऐप आप घर में क्या हो रहा है, उसे लेकर रिमोटली कंट्रोल दे सकते हैं। कैमरे में मौजूद स्पीकर और माइक से घर में मौजूद लोगों से वीडियो कॉलिंग की जा सकती है। Kent CamEye HomeCam 360 में क्लाउड स्टोरेज रिकॉर्डिंग का ऑप्शन दिया गया है, जिसकी मदद से वीडियो रिकॉर्डिंग को कभी भी एक्सेस कर पाएंगे।

ऐप

Kent CamEye HomeCam 360 को ऐप से रिमोटली एक्सेस कर सकते हैं। इसमें एक बार में कई सारे लोग कनेक्ट हो सकते हैं। मतलब अगर आपके घर में 4 लोग मौजूद हैं, तो सभी के पास सिक्योरिटी कैमरे का एक्सेस होगा, बस इसके लिए एक कॉम ई-मेल आईडी को ऐप में दर्ज करनी होगी। ऐप सिक्योरिटी कैमरे को जूम कर सकते हैं। साथ ही फोटो लेने का ऑप्शन दिया जाता है। ऐप में ही मौजूद 360 डिग्री स्कैन मोड से 360 डिग्री घूमा सकते हैं। साथ ही वाई-फाई स्पीड के हिसाब से वीडियो क्वॉलिटी को कम और ज्यादा कर सकते हैं।

कनेक्टिविटी और इंस्टॉलेशन

Kent CamEye HomeCam 360 की ऐप कनेक्टिविटी काफी आसान है। इसमें 2.4 GHz वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ एडॉप्टर और USB केबल दिया गया है। अगर इंस्टॉलेशन की बात करें, तो इसे आसानी से Reset बटने को प्रेस करके या फिर प्रोडक्ट बॉक्स और CCTV पर दिये गये QR कोड को स्कैन करके इंस्टॉल किया जा सकता है। इसके अलावा Kent CamEye HomeCam 360 के रियर में दिये गये सीरियल नंबर Key नंबर से भी Kent CamEye HomeCam 360 को कनेक्ट कर सकते हैं. Kent CamEye HomeCam 360 का डायमेंशन 13.2/7.8/7.2 cm है।

हमारा फैसला

Kent CamEye HomeCam 360 एक कॉम्पैक्ट CCTV कैमरा है। यह मल्टीपर्पज यूज जैसे टू-वे कॉलिंग जैसे फीचर्स के साथ आता है। साथ ही यह एक बजट CCTV कैमरा है। ऐसे में अगर आपका बजट कम है और अच्छे फीचर्स के साथ वीडियो कॉलिंग वाला CCTV कैमरा चाहते हैं, तो Kent CamEye HomeCam 360 एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।

Exit mobile version