इस दिन जारी होगा UGC NET का रिजल्ट,NTA ने जारी किया नोटिस

यूजीसी नेट परीक्षा 2023 में बैठे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट रिजल्ट डेट के लिए नोटिस जारी कर दिया है। यदि आप ने भी यूजीसी नेट दिसंबर 2023 में आयोजित परीक्षी दी थी, तो एनटीए यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और ugcnet.nta.ac.in पर जाकर नोटिस चेक कर सकते हैं।

बता दें कि 83 विषयों के लिए यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 06 से 19 दिसंबर, 2023 देशभर में 9 लाख 45 हजार 918 उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी। सभी उम्मीदवार रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एनटीए ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी करने की घोषणा कर दी है। एनटीए द्वारा जारी नोटिस के अनुसार यूजीसी नेट रिजल्ट 17 जनवरी 2024 को जारी कर दिया जाएगा। उम्मीदवार निर्धारित तिथि को यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

Exit mobile version