Site icon UP Digital Diary

ऐसे करें सोमवार को शिव जी की पूजा, बरसेगी असीम कृपा

सोमवार का दिन भगवान शिव का माना जाता है ऐसे में कहते हैं कि इस दिन शिव जी की पूजा करने से बहुत लाभ होता है और जो चाहो मिल जाता है. ऐसे में आइए आज हम बताते हैं कैसे करें सोमवार को शिव जी की पूजा.

सबसे पहले सुबह स्नान के बाद भगवान शिव की पूजा के लिए पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुंह करके बैठें और किसी शिवालय में जाकर गंगा या पवित्र जल से जलधारा अर्पित करें. इसके बाद किसी विद्वान ब्राह्मण से दूध, जल, शहद, घी और शक्कर से शिव अभिषेक कराया जाना भी श्रेष्ठ है. वहीं शिव के साथ शिव जी के परिवार की चंदन, फूल, गुड, जनेऊ, चंदन, रोली, कपूर से यथोपचार पूजा और अभिषेक पूजन करना चाहिए इसी के साथ भगवान शिव को सफेद फूल, बिल्वपत्र, धतूरा या आंकडे के फूल भी चढ़ाना चाहिए. कहा जाता है सोमवार को शिव जी को कच्चे चावल पूजा में चढ़ान चाहिए और इस दुर्लभ शिव मंत्र को बोलकर शिव जी की आरती धूप, दीप व कर्पूर करना चाहिए.

नमो निष्कलरूपाय नमो निष्कलतेजसे।
नम: सकलनाथाय नमस्ते सकलात्मने।।
नम: प्रणववाच्याय नम: प्रणवलिङ्गिने।
नम: सृष्टयादिकर्त्रे च नम: पञ्चमुखाय ते।।

Exit mobile version