नई दिल्लीः उत्तर पश्चिमी दिल्ली के केशवपुरम इलाके में 12वीं कक्षा की एक छात्रा ने एक झपटमार को पीछा करके पकड़ लिया जो उसका मोबाइल फोन कथित तौर पर लेकर भागने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि सोमवार को ट्यूशन पढ़ने जा रही छात्रा से मोटरसाइकिल सवार झपटमार मोबाइल छीनकर भाग रहा था।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने शोर मचाया और झपटमार का पीछा किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घबराहट में झपटमार अपनी मोटरसाइकिल से गिर गया और राहगीरों की मदद से उसे पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है और उसके खिलाफ एक मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार लड़की का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि यह घटना तब घटी जब छात्रा सोमवार अपराह्न करीब पौने तीन बजे ट्यूशन जा रही थी। छात्रा फोन पर बात कर रही थी तभी आरोपी ने उसके हाथ से फोन छीन लिया।