मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कैबिनेट मंत्रियों की ट्रेनिंग का रविवार को दूसरा दिन है। पहले दिन भाजपा के महांत्री बीएल संतोष ने कहा कि मंत्रियों को कहा कि पार्टी के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि पाठशाला में धैर्य का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि अपने व्यवहार पर कंट्रोल रखें। कड़वी बात की प्रतिक्रिया देने से बचें। हम अपनी जुबान पर लगाम लगा सकते हैं लेकिन कान बंद नहीं कर सकते। इसलिए तीखा जवाब न दें। तनाव मुक्त रहें और अपने परिवार को क्वालिटी टाइम जरूर दें।
डॉ. मोहन कैबिनेट का ट्रेनिंग एवं ओरिएंटेंशन प्रोग्राम अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान में चल रहा है। दूसरे दिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मौजूद रहेंगे। वहीं, पहले दिन सीएम डॉ. मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि मध्यप्रदेश लीडरशिप समिट से शासन में कुशलता और दक्षता आयेगी। यह मंत्रि-परिषद की नेतृत्व क्षमता को विकसित करने वाला प्रबोधन कार्यक्रम है। यादव ने कहा कि राज्य की मंत्रि-परिषद के निर्णय से प्रदेश की समूची जनता प्रभावित होती है। इसलिए मंत्रि-परिषद के सदस्यों का समय-समय पर प्रशिक्षण आवश्यक है। प्रशिक्षण से शासन की बारीकियां सीखने का अवसर मिलेगा जिससे प्रशासन में कसावट आयेगी और इसका सीधा लाभ मंत्रि-परिषद के निर्णयों के माध्यम से प्रदेश की जनता को मिलेगा।