आज ही कर लें एनटीपीसी असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव भर्ती के लिए आवेदन

इंजीनियरिंग उत्तीर्ण अभ्यर्थी जो सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनके लिए एनटीपीसी असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव भर्ती 2024 में शामिल होने का अंतिम मौका है। इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कल यानी 8 फरवरी 2024 निर्धारित है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे अंतिम समय में होने वाली समस्या से बचने के लिए आज ही आवेदन पत्र भर सकते हैं।

आवेदन पत्र एनटीपीसी लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट www.ntpc.co.in पर जाकर भरा जा सकता है। अन्य किसी भी माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे।

NTPC Limited Recruitment 2024: आवेदन करने की स्टेप्स

आवेदन शुल्क

आवेदन पत्र भरने के साथ ही उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है। जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 300 रुपये का भुगतान करना होगा। आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन पत्र भर सकते हैं।

योग्यता एवं मापदंड

इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों ने इलेक्ट्रिकल/ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की आयु 35 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Exit mobile version