राजस्थान में क्लर्क एवं जूनियर असिस्टेंट के 4 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली

राजस्थान में कल से क्लर्क एवं जूनियर असिस्टेंट के बंपर पदों के लिए आवेदन आज से शुरू हो गए हैं। ऐसे अभ्यर्थी जो सरकारी नौकरी ढूंढ रहे हैं वे आज यानी 20 फरवरी 2024 से राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से निकाली गयी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध करवाया गया है।

अभ्यर्थी ध्यान रखें कि इस भर्ती में शामिल होने के लिए फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से ही भरा जा सकता है, अन्य किसी भी माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे।

RSMSSB Vacancy 2024: भर्ती विवरण
आरएसएमएसएसबी की ओर से यह भर्ती कुल 4197 रिक्त पदों को भरने के लिए निकाली गयी है। पदानुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित है-

Rajasthan Clerk Recruitment 2024: ये होनी चाहिए योग्यता
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं/ डीओईएसीसी द्वारा संचालित ‘ओ’ या उच्च स्तरीय प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम/ कंप्यूटर सर्टिफिकेट आदि प्राप्त किया हो। इसके अलावा 1 जनवरी 2025 के अनुसार अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी। अभ्यर्थी आवेदन से पहले एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

RSMSSB Clerk, Junior Assistant Recruitment 2024: एप्लीकेशन प्रॉसेस
इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर या SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाकर किया जा सकता है। आवेदन के साथ ही जनरल, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपये, ओबीसी एनसीएल, एससी, एसटी को 400 रुपये का भुगतान करना होगा।

अगर आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि हो जाती है तो उसमें संशोधन करने के लिए उम्मीदवारों को 300 रुपये जमा करना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।

Exit mobile version