काशी में संकल्प से सिद्धि मंत्र को फिर साकार करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 43वीं काशी यात्रा में एक बार फिर अपने ही संकल्प से सिद्धि मंत्र को सफल करेंगे। लोकार्पित होने वाली 15 से ज्यादा परियोजनाएं ऐसी हैं, जिनकी आधारशिला पीएम मोदी ने ही रखी थी।सभी परियोजनाएं निर्धारित समय में पूरी हुई हैं।

प्रधानमंत्री ने कुछ वर्ष पहले वाराणसी में ही संकल्प से सिद्धी का मंत्र दिया था। उन्होंने वर्षो से लंबित पड़ी परियोजनाओं का जिक्र करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा था और कहा था कि हम जिन परियोजनाओं का शिलान्यास करके जाते हैं, उनका लोकार्पण भी करते हैं। पिछले 10 वर्षों में पीएम मोदी के प्रत्येक दौरे पर संकल्प से सिद्धी का फार्मूला लागू होता रहा।

लाइन अप में 600 से ज्यादा कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात
प्रधानमंत्री ने बृहस्पतिवार की देर रात से शुक्रवार की शाम तक आगमन और प्रस्थान के दौरान 600 से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे। पीएम मोदी के एयरपोर्ट, बरेका, बीएचयू, रविदास मंदिर और करखियांव में आगमन प्रस्थान के दौरान अलग अलग लोगों की लाइन अप में ड्यूटी लगाई गई है।

Exit mobile version