लखनऊ एयरपोर्ट के नए टर्मिनल टी-3 का शानदार लुक आया सामने

लखनऊ एयरपोर्ट के नए टर्मिनल टी-3 का शानदार लुक आया सामन दिल्ली की तरह अब लखनऊ भी टर्मिनल 3 वाला एयरपोर्ट है। नए टर्मिनल से घरेलू और इंटरनेशनल विमान एक साथ उड़ान भर सकते हैं। टर्मिनल 3 का काम पांच साल पहले शुरू हुआ था। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नया टर्मिनल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए लगभग तैयार है।

चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के घरेलू टर्मिनल से प्रतिदिन डेढ़ सौ और लगभग 16 इंटरनेशनल उड़ानों का आवागमन होता है। प्रतिदिन लखनऊ एयरपोर्ट से बीस हजार यात्री अपनी यात्रा करते हैं। लखनऊ एयरपोर्ट की क्षमता का विस्तार करने के लिए टर्मिनल 3 बनाने का काम वर्ष 2018 में शुरू किया गया था।

ये सुविधाएं हैं यहां

इस टर्मिनल के फरवरी के आखिरी दिनों में शुरू होने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है।

Exit mobile version