20 वर्ष की अदिति ने पास की सीएस परीक्षा…

भारतीय कंपनी सचिव संस्थान की फाइनल परीक्षा का रिजल्ट 25 फरवरी को घोषित किया गया। जिसमें अलीगढ़ जिले की अदिति मित्तल ने सफलता प्राप्त की है। अदिति ने बीकॉम की छात्रा रहते हुए तीन साल की कड़ी मेहनत के बल पर सीएस की परीक्षा को उर्तीण कर दिखाया।

अदिति की उम्र अभी केवल 20 वर्ष है। वह शक्ति परिवार के विकास मित्तल की पुत्री हैं। लघु उद्योग भारती के संयुक्त महामंत्री गौरव मित्तल की भतीजी हैं। पिंक ए हेल्प ड्राइव एक्सप्रेस लिमिटेड स्टार्टअप में वह अंशिका मित्तल के साथ को-फाउंडर हैं। अदिति ने 2021 में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी। तीन साल की कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने सीएस की परिक्षा उत्तीर्ण की है।

अदिति वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय से बीकॉम फाइनल कर रही है। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वारा वर्ष 2023 अगस्त में जीएसटी विशेषज्ञ की उपाधि दी गई थी। अब अदिति भारतीय कंपनी सचिव की 21 माह की ट्रेनिंग दिल्ली में प्राप्त करेंगी।

Exit mobile version