उत्तराखंड बजट : धामी सरकार के बजट में युवा शक्ति के कल्याण पर फोकस

वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार को 89 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट विधानसभा के पटल पर पेश किया। वित्त मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड में विकास की संभावनाओं का नियंत्रित दोहन करते हुए राज्य की अर्थव्यवस्था में सुधार लाने का रोडमैप तैयार किया है।

इस रोडमैप के तहत सरकार को पर्यटन, उद्यान, आयुष, सेवा, उद्योग, अवस्थापना विकास, तीर्थांटन और नई टाउनशिप के क्षेत्र में चरणबद्ध ढंग से कई महत्वाकांक्षी योजनाओं को जमीन पर उतारना है। इसमें युवा शक्ति के लिए भी कई प्रावधान किए गए हैं। जानिए सरकार ने युवाओं के लिए क्या खास प्रावधान किए हैं…

युवाओं के लिए खास

Exit mobile version