उत्तराखंड नर्सिंग ऑफिसर पदों पर जल्द कर लें अप्लाई

उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड (UKMSSB) की ओर से नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर बंपर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो 1 अप्रैल 2024 तक जारी रहेगी। जो भी उम्मीदवार नर्सिंग ऑफिसर पदों के लिए योग्यता पूरी करते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

आवेदन पत्र UKMSSB की ऑफिशियल वेबसाइट ukmssb.org पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भरा जा सकता है। फॉर्म भरने से पहले पात्रता की जांच अवश्य कर लें।

कौन ले सकता है इस भर्ती में भाग
नर्सिंग ऑफिसर पदों पर आवेदन एक लिए अभ्यर्थी ने बीएससी नर्सिंग/ पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग किया हो और साथ ही उत्तरखंड/ इंडियन नर्सिंग एवं मिडवाइफरी कॉउंसिल में रजिस्टर्ड होना चाहिए। अभ्यर्थी को हिंदी भाषा ज्ञान होना आवश्यक है।

इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 42 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।

कैसे करें आवेदन

आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन के साथ ही जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। एससी, एसटी एवं पीडब्ल्यूडी वर्ग के अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 150 रुपये का भुगतान करना होगा।

Exit mobile version