Site icon UP Digital Diary

एमपी: सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आज

लोकसभा चुनाव के पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को मंत्रालय में बैठक होगी। इसमें कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का निर्णय हो सकता है। केंद्र सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता चार प्रतिशत बढ़ाया है। इसके बाद केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों के बीच महंगाई भत्ते का अंतर आठ प्रतिशत हो गया है।

बुधवार को मंत्रालय के अधिकारी-कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम महंगाई भत्ता बढ़ाने का ज्ञापन दिया। बता दें लंबे समय से कर्मचारी महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे है। केंद्र सरकार ने केंद्रीय अधिकारी-कर्मचारी का महंगाई भत्ता बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया है। जबकि राज्य सरकार के कर्मचारियों को 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता ही मिल रहा है। राज्य के अधिकारी-कर्मचारी संघ ने आठ प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग की है। इसके अलावा कैबिनेट में विभागीय और विकास से जुड़े प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।

Exit mobile version