कल से बंद हो जाएगा पेटीएम पेमेंट्स बैंक, बैंक से जुड़ी सुविधाओं के लिए आज है आखिरी दिन

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) को बैन कर दिया है। 15 मार्च के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक यूजर कई सर्विस का लाभ नहीं उठा पाएंगे।

कई पेटीएम यूजर पेटीएम (Paytm service) की सर्विस को लेकर भी कन्फ्यूज हैं। अगर आप भी पेटीएम यूजर हैं तो आपको जरूर जान लेना चाहिए कि कल से पेटीएम पर कौन-सी सर्विस मिलेगी और कौन-सी सर्विस बंद हो जाएगी।

ये सर्विस रहेगी चालू

ये सर्विस रहेगी बंद

क्या पेटीएम से खरीद सकते हैं फास्टैग
कई यूजर फास्टैग (Fastag) को लेकर कन्फयूज हैं कि वह पेटीएम के जरिये फास्टैग खरीद सकते हैं या नहीं। बता दें कि अगर आपके पास पेटीएम फास्टैग (Paytm Fastag) है तो वह 15 मार्च के बाद बंद हो जाएगा। हालांकि, आप पेटीएम ऐप से बाकी बैंकों के फास्टैग खरीद सकते हैं।

पेटीएम फास्टैग को लेकर एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि यूजर को अपना पेटीएम फास्टैग पोर्ट या फिर डिएक्टिवेट करवा लेना चाहिए। फास्टैग डिएक्टिवेट होने के बाद यूजर को फास्टैग सिक्योरिटी मनी वापस मिल जाएगी।

यूजर को क्या करना चाहिए
अगर आप पेटीएम पेमेंट्स बैंक का इस्तेमाल करते हैं तो आपको आज ही कुछ जरूरी कामों को निपटा लेना चाहिए।

Exit mobile version