Site icon UP Digital Diary

उत्तराखंड: ऑस्ट्रेलिया के लिए हॉकी खिलाड़ी बॉबी का चयन

उत्तराखंड हॉकी खिलाड़ी बॉबी सिंह धामी का चयन ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चयनित सीनियर भारतीय हॉकी टीम में किया गया है। भारत का ऑस्ट्रेलिया से पहला मुकाबला 6 अप्रैल को पर्थ में खेला जाएगा।

हॉकी इंडिया ने सोमवार को ओलंपिक की तैयारी के लिए 27 सदस्यी टीम का चयन ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए किया है। इसमें पिथौरागढ़ के कत्यानी गांव के निवासी बॉबी सिंह धामी का भी चयन भी भारतीय सीनियर पुरुष हॉकी टीम में बतौर फारवर्ड खिलाड़ी के रूप में हुआ है।

बॉबी के कोच और वर्तमान में प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी नैनीताल वरुण बेलवाल ने बताया कि बॉबी को पेरिस ओलंपिक के संभावित खिलाड़ियों में शामिल किया गया है। कक्षा 6 से 11वीं तक बॉबी ने स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में हॉकी खिलाड़ी पंकज रावत से प्रशिक्षण प्राप्त किया था। इसके पश्चात जून 2017 से बॉबी साई ट्रेनिंग सेंटर सोनीपत आ गए थे। उसके बाद उन्होंने बॉबी को प्रशिक्षण दिया और उसकी स्किल को सुधारने के साथ ही अन्य कमियों को भी दूर किया।

Exit mobile version