महाराष्ट्र पुलिस कॉन्स्टेबल पदों पर जल्द करे आवेदन, आवेदन का अंतिम दिनआज

पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के पास सुनहरा मौका है। महाराष्ट्र में पुलिस कॉन्स्टेबल के 17641 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती चल रही है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2024 निर्धारित है। ऐसे में जो अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे बिना देरी करते हुए तुरंत ही ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं।
आवेदन पत्र महाराष्ट्र राज्य पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट www.mahapolice.gov.in पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भरा जा सकता है।

कैसे करें आवेदन

पात्रता एवं मापदंड
इस भर्ती में कॉन्स्टेबल एवं आर्म्ड पुलिस कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का 12वीं एवं कॉन्स्टेबल ड्राइवर पदों पर आवेदन के लिए 12वीं उत्तीर्ण के साथ मोटर वेहिकल ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 19 वर्ष से कम और अधिकतम आयु ओपन कैटेगरी के लिए 28 वर्ष एवं बैकवर्ड वर्ग के लिए 33 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वलए उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।

Exit mobile version