गुरुवार के कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला है। हरे निशान के साथ खुलने की यह इस हफ्ते की पहली शुरुआत है। बीते दिन 17 अप्रैल 2024 को बाजार रामनवमी के मौके पर बंद था। इससे पहले लगातार दिन से मार्केट लाल निशान पर बंद हो रहा था आज सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 271.72 अंक या 0.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 73215.40 स्तर पर है।
गुरुवार के कारोबारी दिन सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 271.72 अंक या 0.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 73,215.40 स्तर पर है। वहीं, निफ्टी 104.60 अंक या 0.47 की तेजी के साथ 22,252.50 स्तर पर है।
निफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्स
खबर लिखे जाने के दौरान, निफ्टी पर पावर ग्रिड कॉर्प, बीपीसीएल, एचडीएफसी लाइफ, टाटा स्टील और अदानी पोर्ट्स टॉप गेनर्स हैं। जबकि नेस्ले, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एक्सिस बैंक, अपोलो हॉस्पिटल्स और सन फार्मा टॉप लूजर्स हैं।
शेयर बाजार प्री-ओपन पर
प्री-ओपनिंग सत्र की बात करें तो बेंचमार्क इंडेक्स ऊंचे स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स 98.71 अंक या 0.14 प्रतिशत की तेजी के बाद 73,042.39 स्तर पर और निफ्टी 31.90 अंक या 0.14 प्रतिशत तेजी के साथ 22,179.80 पर है।
सुबह 9 बजकर 7 मिनट पर सेंसेक्स 222.49 अंक या 0.31% की बढ़ने के बाद 73,166.17 स्तर पर है।