विवादों में घिरे नेस्ले ने जारी किया तिमाही नतीजा

नेस्ले (Nestle) जिनके प्रोडक्ट को अक्सर विवाद में (Nestle Controversy) घिरे रहते हैं। आज खाद्य सुरक्षा नियामक एफएसएसएआई ने बताया कि वह नेस्ले के सरलेक बेबी फूड की टेस्टिंग कर रहे हैं। कई वैश्विक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सरलेक में हाई शुगर है। इसके बाद एफएसएसएआई सरलेक फूड के सैंपल कलेक्ट कर रहा है।

सरलेक फूड विवाद के बीच नेस्ले इंडिया (Nestle India Q4 Result) ने तिमाही नतीजों की घोषणा की है। कंपनी ने बताया कि चौथी तिमाही के नतीजे के साथ डिविडेंड का भी ऐलान किया है। इसके अलावा कंपनी ने Dr Reddy’s Labs के साथ जॉइंट वेंचर (JV) साइन किया है।

कैसी रही कंपनी की परफॉर्मेंस

क्या है शेयर का हाल
तिमाही नतीजे के बाद नेस्ले इंडिया के शेयर (Nestle India Share) बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। खबर लिखते वक्त नेस्ले इंडिया के शेयर (Nestle India Share Price) 56.85 फीसदी या 2.27 फीसदी की तेजी के साथ 2,557.00 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है।

Exit mobile version