इजरायल-ईरान में टेंशन के बीच इराक के गैस फील्ड पर ड्रोन हमला

इराक के कुर्दिस्तान क्षेत्र में स्थित खोर मोर गैस फील्ड पर हुए ड्रोन हमले में चार प्रवासी कर्मचारी मारे गए हैं। हमले के चलते कुंए से गैस निकालने का काम रोक दिया गया है। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है। अभी इस हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है।

क्षेत्र की कुर्द सरकार द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि हमले में मारे गए लोग मूल रूप से यमन के नागरिक थे और वे गैस फील्ड में काम करने के लिए इराक आए थे।

राष्ट्रपति अब्दुल लतीफ राशिद ने हमले की निंदा की
इराक के राष्ट्रपति अब्दुल लतीफ राशिद ने इस हमले की निंदा की है। कहा है कि हमले में कई लोग मारे गए और घायल हुए हैं। साथ ही बिजलीघरों की गैस आपूर्ति बाधित होने से क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति में बाधा आई है।

Exit mobile version