शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा चढ़ा, निफ्टी 22,500 के ऊपर

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी 29 अप्रैल को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 74,252 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी में भी 100 अंक से ज्यादा की बढ़त देखने को मिल रही है, ये 22,536 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बैंकिंग और फार्मा शेयर्स में ज्यादा बढ़त है। अच्छे नतीजों के बाद यस बैंक के शेयर में आज करीब 5% की तेजी है।

IREDA के शेयर में 8% से ज्यादा की तेजी
इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) को नवरत्न का दर्जा मिलने के बाद इसके शेयर में आज 8% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। इसका शेयर 13.70 रुपए बढ़कर (8.03%) 184.35 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

शुक्रवार को बाजार में रही थी गिरावट
इससे पहले बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार यानी 26 अप्रैल को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 609 अंक की गिरावट के साथ 73,730 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 150 अंक की गिरावट देखने को मिली, ये 22,419 के स्तर पर बंद हुआ था।

Exit mobile version