आउटर मणिपुर के 6 मतदान केद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहे पुर्नमतदान

मणिपुर में बाहरी मणिपुर संसदीय क्षेत्र के 6 मतदान केन्‍द्रों पर पुर्नमतदान हो रहे हैं। आज उखरूल जिले में 5 मतदान केन्‍द्रों और सेनापति में एक मतदान केन्‍द्र पर सुबह से ही वोट पड़ने शुरु हो गए हैं। मतदान की प्रक्रिया शाम 4 बजे तक जारी रहेगी।

चुनाव आयोग ने बाहरी मणिपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के छह मतदान केंद्रों पर हुए मतदान को शून्य घोषित कर दिया था। जिसके बाद आयोग ने आज (30 अप्रैल) इन केंद्रों पर नए सिरे से चुनाव कराने का एलान किया था।

Exit mobile version