एसकेपुरी थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि कमरे में छात्र की लाश मिली है। कमरे का दरवाजा अंदर से लॉक है। एफएसएल की टीम आने के बाद दरवाजा खोला जाएगा।
पटना के बोरिंग रोड स्थित आनंदपुरी इलाके के मां तारा बॉय हॉस्टल में एक छात्र की लाश मिली है। उसकी लाश दीवार में लटक रही थी। कुछ लोग इसे आत्महत्या कह रहे हैं। वहीं एसकेपुरी थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि कमरे में छात्र की लाश मिली है। कमरे का दरवाजा अंदर से लॉक है। एफएसएल की टीम आने के बाद दरवाजा खोला जाएगा।
प्राइवेट कॉलेज से बीसीए कर रहा था
बताया जा रहा है कि लुधियाना निवासी छात्र रवि कुमार उर्फ गोलू (19) पटना के बोरिंग रोड स्थित एक प्राइवेट कॉलेज से बीसीए कर रहा था। हॉस्टल के लड़कों का कहना कि आज सुबह उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला। काफी आवाज लगाने पर जब उसने प्रतिक्रिया नहीं दी तो हमलोग खिड़की से झांकने गए। वहां उसकी लाश देख दंग रह गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई।