शेयर बाजार में आज मंगलवार, 14 मई को बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 70,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 50 अंक से ज्यादा की तेजी है। ये 22,150 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में तेजी और 5 में गिरावट देखने को मिल रही है। एनर्जी और मेटल शेयर्स में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं श्रीराम फाइनेंस के शेयर में आज 4% से ज्यादा की तेजी है।
कल बाजार में रही थी बढ़त
इससे पहले कल यानी सोमवार, 13 मई को शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली थी। सेंसेक्स 111 अंक की तेजी के साथ 72,776 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 45 अंक की बढ़त रही। ये 22,104 के स्तर पर बंद हुआ था।