गर्मियां हैं बोगनवेलिया लगाने का बेस्ट सीजन, लेकिन इन बातों का रखें खास ध्यान

गर्मियों में जब कई सारे पौधे झुलसने लगते हैं, उनकी पत्तियां सूखने लगती हैं, तब बोगनवेलिया की खूबसूरती अपने शबाब पर होती है। लाल, गुलाबी, सफेद, नारंगी, पीले जैसी कई रंगों में बोगनवेलिया घर, गार्डन, छत की सुंदरता में चार चांद लगाने का काम करते हैं। इस पौधे की खूबी है कि इसे धूप से बहुत प्यार है। जैसे-जैसे गर्मियां बढ़ती हैं, इसका रंग और चटख होने लगता है। अगर आप भी घर को बोगनवेलिया से सजाना चाह रहे हैं, तो ये एकदम सही वक्त है इसे लगाने का। जान लें कुछ जरूरी बातें।

बोगनवेलिया लगाने के जरूरी टिप्स

Exit mobile version