घर में बनाएं मार्केट जैसा लजीज ‘चिकेन कबाब’

मार्केट में मिलने वाला चिकेन कबाब को आप घर में भी आसानी से बना सकते हैं। इसके लिए किन चीजों की होगी जरूरत और कैसे करनी है तैयारी। यहां जान लें इसकी रेसिपी।

सामग्री :
500 ग्राम बारीक पिसा चिकेन, 2 टीस्पून पिघला हुआ मक्खन, 1 अंडा, 1 टीस्पून भुना जीरा पाउडर, 1 टीस्पून गरम मसाला, 1 टीस्पून ताजी पिसी काली मिर्च, 1/2 कप बारीक कटी हुई गाजर, 5 कलियां लहुसन बारीक कटी हुई, नमक स्वादानुसार, 1 बारीक कटा लाल प्याज, 2 टेबलस्पून ब्रेड क्रम्ब्स, 2 टीस्पून तेल, 2 टेबलस्पून ताजा हरा धनिया, 1 टेबलस्पून ताजा पुदीना बारीक कटा, 3-4 हरी मिर्च बारीक कटी, 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर, 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर, 1 टीस्पून धनिया पाउडर, 1 टीस्पून नींबू का रस, 1/2 कप अखरोट मोटे कटे हुए

विधि :

Exit mobile version