Site icon UP Digital Diary

LPG सिलेंडर की कीमत में फिर हुई बढ़ोतरी ,जानिए कितनी हुई अब एक सिलेंडर की कीमत

LPG सिलेंडर की कीमत में फिर बढ़ोतरी हुई है। Indian Oil ने 19 kg के कमर्शियल सिलेंडर (19 Kg Commercial Cylinder) की कीमत में 100.50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की है। गनिमत है कि 14.2 किलो के रेट में कंपनी ने कोई छेड़छाड़ नहीं की है। उसका रेट 899.5 रुपये प्रति सिलेंडर ही है। सिलेंडर के ये दाम दिल्‍ली क्षेत्र के हैं। देश के बाकी हिस्‍सों में भी इनकी कीमत बढ़ी है।

1 महीने पहले क्‍या थे दाम

1 नवंबर 2021 को 19 Kg LPG Cylinder की कीमत 2000.50 रुपये थी। 1 महीने में यह 100 रुपये बढ़ी है। कोलकाता में भी यही कीमत है, जो पहले 2073.50 रुपये थी। हालांकि चेन्‍नै में इसकी कीमत ज्‍यादा बढ़ी है। यह अब 2234.5 रुपये का मिलेगा। पहले इसकी कीमत 2133 रुपये थी। वहीं मुंबई में पहले इसकी कीमत 1950 रुपये थी, जो अब बढ़कर 2051 रुपये हो गई है।

बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर

मुंबई में 14 किलो का बिना सब्सिडी वाला LPG Cylinder 899.50 रुपये का है। कोलकाता और दिल्‍ली में भी यही कीमत है। लेकिन चैन्‍नै में यह 915.5 रुपये है।

Petrol-Diesel के रेट

दूसरी तरफ तेल विपणन कंपनियों ने प्रमुख भारतीय शहरों में डीजल और पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। नवंबर की शुरुआत में केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा शुल्कों में संशोधन के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है। दिल्ली में डीजल और पेट्रोल की कीमतें 86.67 रुपये प्रति लीटर और 103.97 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहीं।

मुंबई में तेल की कीमत

आर्थिक राजधानी मुंबई में इनकी कीमत क्रमश: 94.14 रुपये और 109.98 रुपये थी। कोलकाता में पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी क्रमश: 104.67 रुपये और 89.79 रुपये पर स्थिर रहीं। चेन्नै में दरें क्रमश: 101.40 रुपये और 91.43 रुपये पर रहीं। देश भर में भी, ईंधन की कीमत काफी हद तक अपरिवर्तित रही, लेकिन स्थानीय करों के स्तर के आधार पर खुदरा दरें भिन्न थीं।

Exit mobile version