16 डिग्री से कम और 30 डिग्री से ऊपर क्यों नहीं होता AC का टेंप्रेचर, जानें

गर्मी इतनी तेजी से बढ़ रही है कि अब घर के पंखे और कूलर आदि काम करना ही बंद कर दिया है। अनुमान है कि आने वाले कुछ समय में टेम्प्रेचर 50 डिग्री को पार कर जाएगा। ऐसे में राहत के लिए कुछ उपाय करना जरूरी हो जाता है।

ऐसे में AC ही एक मात्र ऐसा साधन है, जो आपको धधकती गर्मा से राहत दिला सकती है। मगर क्या आपने कभी इस बात कर विचार किया है कि आखिर आपकी AC का टेम्प्रेचर 16 से 30 डिग्री के बीच ही क्यों होता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

16°C की सीमा के पीछे का साइंस

30°C से ज्यादा क्यों नहीं होता है टेम्प्रेचर

Exit mobile version