Site icon UP Digital Diary

एयरटेल, रियायंस जियो और वोडाफोन-आइडिया की नई कीमतें लागू, जानिए कौन हैं 500 रुपये से कम कीमत वाले बेस्ट रिचार्ज प्लान

देश के दिग्गज टेलकॉम कंपनियों भारती एयरटेल, रियायंस जियो और वोडाफोन-आइडिया ने अपने रिचार्ज की कीमतों में इजाफा कर दिया है। इसमें से एयरटेल ने बढ़ी कीमतें 26 नवंबर को देशभर में लागू किया था, जबकि वोडाफोन-आइडिया की नई कीमतें 25 नवंबर को रोलआउट हो गई थी। वहीं जियो ने आज यानी 1 दिसंबर 2021 को अपनी बढ़ी कीमतों को देशभर में लागू कर दिया है। ऐसे में 500 रुपये के प्राइस प्वाइंट में कौन सबसे किफायती दर पर रिचार्ज प्लान उपलब्ध करा रहा है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से –

बेस टॉक-टाइम प्लान

प्लान – 91 रुपये

टॉकटाइम- 99 मिनट 

डेटा- 1 जीबी

प्लान – 99 रुपये

टॉकटाइम – 99 मिनट

डेटा – 200 MB

प्लान – 99 रुपये

टॉकटाइम – 99 मिनट

डेटा – 200MB डेटा

– इस प्लान में ज्यादा डेटा के लिए जियो बेस्ट प्लान है, जबकि ज्यादा वैलिडिटी के लिए एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया को सेलेक्ट किया जा सकता है। 

डेली 1 जीबी डेटा प्लान

प्लान- 179 रुपये

वैधता – 24 दिन

प्लान – 265 रुपये

वैधता – 28 दिन

प्लान – 269 रुपये

वैधता – 28 दिन

-डेली 1 जीबी डे प्लान में जियो बेस्ट है। इसके बाद एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया का नंबर आता है। 

डेली 1.5 जीबी डेटा प्लान

प्लान – 239 रुपये

वैधता – 28 दिन

प्लान – 479 रुपये

वैधता – 56 दिन

प्लान – 299 रुपये

वैधता – 28 दिन

प्लान – 479 रुपये 

वैधता – 56 दिन

प्लान – 299 रुपये

वैधता – 28 दिन

प्लान – 479 रुपये

वैधता – 56 दिन

– डेली 1.5 जीबी डेटा प्लान में भी जियो ने बाजी मारी है, जबकि एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के प्लान समान हैं। 

डेली 2 जीबी डेटा प्लान

प्लान – 299 रुपये

वैधता – 28 दिन

प्लान – 359 रुपये

वैधता – 28 दिन

प्लान – 359 रुपये

वैधता – 28 दिन

– डेली 2 जीबी डेटा प्लान में जियो सबसे किफायती प्लान है। एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के प्लान एक समान हैं। 

Exit mobile version