सैनिक स्कूल झुंझुनूं में पीजीटी, मेडिकल ऑफिसर समेत विभिन्न पदों पर नौकरी पाने का मौका

सैनिक स्कूल झुंझुनूं में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी), मेडिकल ऑफिसर, नर्सिंग सिस्टर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। जो भी अभ्यर्थी सरकारी नौकरी की तलाश में लगे हैं वे इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं। इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। एप्लीकेशन फॉर्म निर्धारित पते पर भेजने की अंतिम तिथि 14 जून 2024 तय की गई है। इसके बाद मिले आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा और ऐसे आवेदन स्वतः ही निरस्त हो जाएंगे।

आवेदन कैसे करें

इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सैनिक स्कूल झुंझुनूं की ऑफिशियल वेबसाइट ssjhunjhunu.com पर जाना होगा और यहां भर्ती से संबंधित ऑफलाइन आवेदन पत्र को डाउनलोड करके प्रिंट निकलना होगा। अब आपको सभी जानकारी सही-सही भरकर सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित स्कूल के पते पर भेजना होगा। आवेदन के साथ अभ्यर्थी एसबीआई ब्रांच में 500 रुपये शुल्क (जनरल/ ओबीसी)/ 250 रुपये (एससी/ एसटी) जमा करना होगा।

कैसे होगा चयन

इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा से होकर गुजरना होगा। रिटेन टेस्ट में निर्धारित अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को अगले चरण स्किल टेस्ट/ इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जायेगा। सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।

कितना मिलेगा वेतन

इस भर्ती में पीजीटी पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 71400 रुपये प्रति महीना, मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए 79650 रुपये प्रति महीना एवं अन्य पदों के लिए 38250 रुपये प्रति माह वेतन प्रदान किया जाएगा। भर्ती से अधिक डिटेल प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

Exit mobile version