राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी

राजस्थान पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने जा रही परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। इस भर्ती परीक्षा के तहत कांस्टेबल (सामान्य/चालक/बैण्ड/घुड़सवार/श्वानदल/पुलिस दूरसंचार) के 3.5 हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति होनी है, जिसके लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 13 जून से आयोजित होने जा रहा है।

इससे पहले राजस्थान पुलिस महानिदेशालय ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया था। भर्ती के परीक्षा पोर्टल पर जारी अपडेट के मुताबिक परीक्षा का आयोजन 13 व 14 जून को किया जाना है। इसमें शामिल होने जा रहे उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद इस पर दिए गए विवरणों की जांच कर लें और यदि इनमें कोई त्रुटि हो तो सुधार के लिए जल्द से जल्द जारी हेल्पलाइन – 9499988783 पर संपर्क करें।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
जिन उम्मीदवारों ने राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए नीचे बताए चरणों का पालन करके अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं:

Exit mobile version