बिना कुछ डिलीट किए आईफोन का पासकोड कैसे करें रिसेट, जानें

iPhone में यूजर्स अगर पासकोड भूल जाते हैं तो इसे रिसेट करना पहले काफी कठिन लंबा प्रोसेस है। कई बार यूजर्स को इसके लिए अपना डिवाइस रिसेट तक करना पड़ता था। लेकिन, iOS 17 के अपडेट के साथ यह प्रोसेस आसान हो गई है। नए प्रोसेस में यूजर्स अपने पुराने पासकोड की मदद से इसे अपडेट कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए कुछ स्पेसिफिक क्राइटेरिया पूरा करना जरूरी है।

यहां इस आर्टिकल में हम आपको पासकोड रिसेट ऑप्शन के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं। इसके साथ ही हम बताएंगे कि आप इस फीचर को कैसे यूज करें।

इस फीचर के लिए जरूरी क्राइटेरिया

iPhone में पासकोड कैसे अपडेट करें

आप नया पासकोड न भूलें, इसके लिए आपको ओल्ड पासकोड को एक्सपायर करना होगा। इसके लिए आपको Settings मैन्यू में Face ID & Passcode ऑप्शन में क्लिक करना होगा। यहां आपको Expire Previous Passcode Now पर टैप कर Expire Now क्लिक करना होगा। iOS 17 में मिलने वाला पासकोड रिसेट कई सारे आईफोन यूजर्स के लिए बड़े काम का हो सकता है।

Exit mobile version