पटना हाई कोर्ट में ट्रांसलेटर-प्रूफरीडर पदों पर आवेदन हुए शुरू

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए लिए खुशखबरी है। पटना हाई कोर्ट की ओर से ट्रांसलेटर- प्रूफरीडर के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस शुरू कर दी गई है। इस पद के लिए योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी निर्धारित अंतिम तिथि 30 जून 2024 तक भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से पटना हाई कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। अप्लाई करने से पहले उम्मीदवार पात्रता की जांच अवश्य कर लें।

कौन कर सकता है आवेदन
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों ने अंग्रेजी विषय के साथ बैचलर डिग्री प्राप्त की हो और साथ ही उसे हिंदी भाषा का ज्ञान होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास 6 महीने का कंप्यूटर डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट होना आवश्यक है। भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 37 वर्ष एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए 40 वर्ष तय की गई है। पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक अधिसूचना का अवलोकन अवश्य कर लें।

भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से पटना हाई कोर्ट की ओर से ट्रांसलेटर- प्रूफरीडर के 60 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से अनरिजर्व कैटेगरी के लिए 26 पद, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 6 पद, बीसी के लिए 7 पद, ईबीसी के लिए 11 पद, एससी के लिए 9 पद और एसटी के लिए 1 पद आरक्षित है।

Exit mobile version