कई गंभीर बीमारियों की वजह बन सकते हैं मच्छर, ऐसे करें बचाव

मच्छर के काटने से न सिर्फ स्किन पर खुजली वाले लाल रैशेज या चकत्ते पड़ते हैं, बल्कि डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा भी बना रहता है। बचाव के सभी कार्यक्रम मच्छर की फौज के सामने ध्वस्त दिखाई पड़ते हैं, लेकिन समझदारी इसमें है कि सभी मिल कर मच्छर से बचाव के प्रति सचेत और सजग रहें, जिससे हर एक घर इनके प्रकोप से बच सके। जरा सी लापरवाही बड़े खतरे को बुलावा दे सकती है। गर्मियों में इनकी तादाद और भी बढ़ जाती है, जिससे इनके काटने का डर और भी ज्यादा बढ़ जाता है। आइए जानते हैं कि गर्मी में मच्छरों से कैसे करें बचाव-

मच्छरों से ऐसे में करें बचाव

Exit mobile version