राष्ट्रीय केमिकल्स एवं फर्टिलाइजर्स लिमिटेड में मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर आवेदन शुरू

सरकारी नौकरी खोज रहे युवाओं के लिए राष्ट्रीय केमिकल्स एवं फर्टिलाइजर्स लिमिटेड में मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) के रिक्त पदों पर जॉब पाने का सुनहरा मौका है। आरसीएफएल की ओर से इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया 8 जून से शुरू कर दी गई है जो निर्धारित अंतिम तिथि 1 जुलाई 2024 तक जारी रहेगी।

इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से RCFL की ऑफिशियल वेबसाइट www.rcfltd.com पर जाकर किया जा सकता है, अन्य किसी भी माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे।

कौन कर सकेगा आवेदन
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का पदानुसार संबंधित क्षेत्र में बीई/ बीटेक/ एमबीए/ पीजी डिग्री/ किसी भी विषय से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 1 जून 2024 के अनुसार 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

कैसे करें अप्लाई

एप्लीकेशन फीस
इस भर्ती में आवेदन के साथ जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करना होगा। आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई या नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा किया जा सकता है। एससी/ एसटी/ दिव्यांग एवं महिला अभ्यर्थी इस भर्ती में निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

Exit mobile version