Apple Intelligence: नए AI टूल्स से लैस होंगे ये एपल डिवाइस

एपल ने अपने WWDC 2024 में आखिरकार उस एलान को कर ही दिया, जिसका यूजर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। यह एलान एआई से जुड़ा था।

कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए एआई की खूबियों के साथ कई टूल को लाए जाने की जानकारी दी है। कंपनी इन एआई टूल्स को आईफोन, आईपैड और मैक के लिए लाया जा रहा है।

Apple Intelligence क्या है?
एपल इंटेलिजेंस एआई फीचर्स का एक सेट है, जो कि बैकग्राउंड में लार्ज लैंग्वेज मॉडल का इस्तेमाल करता है। एपल इंटेलिजेंस आईफोन, आईपैड और मैक के लिए एक पर्सनल इंटेलिजेंस सिस्टम है।

इस सिस्टम के साथ जनरेटिव एआई को पर्सनल टेक्स्ट के साथ कम्बाइन करने की कोशिश की गई है। एपल इंटेलिजेंस को iOS 18, iPadOS 18 और macOS Sequoia में इंटीग्रेट किया गया है।

iOS 18, iPadOS 18 और macOS Sequoia के ब्रांड न्यू सिस्टम वाइड राइटिंग टूल्स के साथ यूजर टेक्स्ट दोबारा लिखने, प्रूफरीड करने और टेक्स्ट को समराइज करने का काम कर सकेंगे।

कंपनी ने सिरी को भी एआई की खूबियों के साथ बेहतर बनाया है। स्क्रीन पर डिस्प्ले होने वाली जानकारियों को सिरी अब बेहतर तरीके से समझ यूजर के काम आसान करेगी।

कुछ ही डिवाइस को मिलेगी सुविधा
एपल इंटेलिजेंस की सुविधा फिलहाल कुछ ही लिमिटेड एपल डिवाइस के लिए लाई जा रही है। कंपनी ने खुद एपल इंटेलिजेंस के लिए कम्पैटिबल डिवाइस को लेकर डिटेल्स शेयर की है-

Apple Intelligence के लिए कम्पैटिबल डिवाइस की लिस्ट

Exit mobile version