Site icon UP Digital Diary

ब्रिटेन से केरल लौटा शख्स कोरोना पाजिटिव ,जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा गया सैंपल

नवंबर में ब्रिटेन से लौटा केरल का शख्स कोरोना पाजिटिव है। 46 वर्षीय शख्स  21 नवंबर को ब्रिटेन से वापस अपने घर केरल आया और चार दिन बाद 26 नवंबर को उसके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके बाद एहतियातन उसकी मां और बहन के साथ घरेलू सहायिका का ब्लड सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए लिया गया है। शख्स का सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेज दिया गया है। यह जानकारी शुक्रवार को कोझीकोड के जिला चिकित्सा अधिकारी डाक्टर उमर फारूक (Dr Ummer Farook) ने दी। बता दें कि एक सप्ताह पहले ही ब्रिटेन में ओमिक्रोन का पहला मामला सामने आया । 

ब्रिटेन से लौटने के बाद शख्स ने अकेले ही ट्रेन से अर्नाकुलम और कायमकुलम की यात्रा की। डा. फारूक ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से समुचित उपाय किए गए हैं।

ब्रिटेन में ओमिक्रोन

इंग्लैंड में ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमण के 22 मामले हैं, स्काटलैंड में 29 और वेल्स में एक मामला है। शुक्रवार को जारी किए गए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण के 50,584 नए मामले दर्ज किए गए जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 10,379,647 हो गई है। इसके अलावा देशभर में 143 नए कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। शिन्हुआ के अनुसार अभी यहां कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों का आंकड़ा 7,373 है।

बता दें कि कोरोना  वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का पहला मामला दक्षिण अफ्रीका में दर्ज किया गया जिसके तुरंत बाद ही यह 30 देशों तक फैल गया। इसके खतरे को भांपते ही कई देशों ने दक्षिण अफ्रीकी देशों के साथ यात्रा प्रतिबंध लगा दिए। 

Exit mobile version