Apple ने AirPods को भी दिया नया अपडेट

WWDC के साथ एपल ने अपने कई डिवाइस के लिए खास अपडेट पेश किया है। AirPods भी इससे अछूता नहीं है। Apple ने AirPods को जेस्चर, पर्सनलाइज्ड ऑडियो और वॉयस क्लैरिटी के साथ बेहतर बनाया। Apple ने WWDC 2024 कीनोट में अपने AirPods लाइनअप के लिए बहुत से खास बदलावों का अनावरण किया।

ये सुधार फिलहाल डेवलपर बीटा परीक्षण में हैं, लेकिन जल्द ही इनके आम यूजर्स तक पहुचंने की गुंजाइश है। इसमें Siri इंटरैक्शन, पर्सनलाइज्ड ऑडियो और बेहतर कॉल क्वालिटी पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

जेस्चर कंट्रोल और वॉयस आइसोलेशन

पर्सनलाइडज्ड ऑडियो क्वालिटी

कस्टमाइज गेमिंग ऑडियो

Exit mobile version