Hyundai ने 46 लाख वाली इस कार को वापस मंगाया, बताई ये वजह

Hyundai मोटर ने अपनी Ioniq 5 इलेक्ट्रिक कार की 1,744 की यूनिट को वापस मंगवाई है। ये सभी गाड़ियां 21 जुलाई 2022 से 30 अप्रैल 2024 के बीच में बनाई गई थी। कंपनी ने Ioniq 5 को जनवरी 2023 में लॉन्च किया था। हुंडई ने इस कार को रिकॉल क्यों किया है और यह गाड़ी किन फीचर्स के साथ आती है।

Hyundai Ioniq 5 के फीचर्स
हुंडई आयोनिक 5 प्रीमियम इलेक्ट्रि्क SUV सेगमेंट की कार है। इस कार की शुरुआती एक्स शोरूप प्राइस 46.05 लाख रुपये हैं। इसमें 72.6 किलोवॉट की बैटरी लगी हुई है, जिसे एक बार चार्ज करने के बाद 631 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकते हैं। इस कार की इलेक्ट्रिक मोटर 214.56 बीएचपी तक की मैक्सिमम पावर जेनरेट करती है। ये कार महज 18 मिनट में 10-80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है।

इस वजह से कंपनी रिकॉल कार
Hyundai ने Ioniq 5 के इतने सारे यूनिट्स को रिकॉल करने की वजह ICCU की समस्या बताई है। कंपनी का कहना है कि ICCU की समस्या के वजह से कारों में 12V की बैटरी खराब हो सकती है। इसलिए इन गाड़ियों को जांच और मरम्मत के लिए रिकॉल किया गया है। इस जांच और मरम्मत के लिए यूजर्स से कोई खर्च नहीं लिया जाएगा। अगर आपके पास भी Ioniq 5 EV है और यह जानना चाहते हैं कि आपकी गाड़ी रिकॉल का हिस्सा है या नहीं ये जानने के लिए आप अपनी गाड़ी के डीलरशिप से संपर्क करें।

क्या है ICCU
Hyundai Ioniq 5 में लगा इंटीग्रेटेड चार्जिंग कंट्रोल यूनिट (ICCU) ऐसा सिस्टम है जो मेन बैटरी की हाई वोल्टेज को कम वोल्टेज में बदल देता है। यही कम वोल्टेज कार की दूसरी बैटरी यानी 12V की बैटरी को चार्ज करने में सहायता करती है। इसमें समस्या आने का मतलब है कि कार की बैटरी खराब हो सकती है।

Exit mobile version