जापानी वाहन निर्माता Nissan की ओर से कॉम्पैक्ट एसयूवी के तौर पर Magnite को भारतीय बाजार में ऑफर किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही कंपनी की ओर से इस एसयूवी के Facelift वर्जन को लाने की तैयारी की जा रही है। एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन में किस तरह के बदलाव किए जा सकते हैं। आइए जानते हैं।
निसान की ओर से भारत में इकलौती एसयूवी Magnite ऑफर की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी जल्द ही इस एसयूवी के Facelift को भारतीय बाजार में ला सकती है। इसमें किस तरह के बदलाव किए जा सकते हैं। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Nisaan Magnite का आएगा Facelift
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निसान की ओर से मैग्नाइट एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन जल्द ही भारतीय बाजार में आ सकता है। जिसमें कई तरह के बदलाव किए जा सकते हैं। जानकारी के मुताबिक फेसलिफ्ट वर्जन में सिर्फ कॉस्मैटिक बदलावों को ही किया जाएगा। इसमें किसी तरह का मैकेनिकल बदलाव होने की उम्मीद काफी कम है।
क्या होंगे बदलाव
कंपनी की ओर से इसके फेसलिफ्ट वर्जन को लेकर किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में हल्के बदलाव के साथ ही कुछ नए फीचर्स को जोड़ा जा सकता है। इसकी हेडलाइट्स, फ्रंट ग्रिल, रियर बंपर, अलॉय व्हील्स आदि में बदलाव देखने को मिलेंगे। वहीं इंटीरियर में भी हल्के बदलावों के साथ इसे नया फील दिया जा सकता है।(
कितना दमदार इंंजन
फेसलिफ्ट वर्जन में कंपनी की ओर से इंजन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा। इसमें मौजूदा एक लीटर का तीन सिलेंडर वाला ही इंजन दिया जाएगा। जिससे इसे 72 हॉर्स पावर और 96 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। वहीं टर्बो इंजन से इसे 100 हॉर्स पावर और 160 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। इसके साथ 5स्पीड मैनुअल, सीवीटी और एएमटी ट्रांसमिशन के विकल्प भी दिए जाएंगे।
कब होगी पेश
रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से अभी फेसलिफ्ट वर्जन की भारत में टेस्टिंग की जा रही है। जिसके बाद इसे पेश किया जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि इसे जनवरी 2025 में भारत में लाया जा सकता है। फेसलिफ्ट वर्जन की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत मौजूदा के मुकाबले में थोड़ी ज्यादा हो सकती है।