ऐसे करेंगे सरसों तेल का इस्तेमाल, तो दोमुंहे से लेकर झड़ते बालों तक की समस्या हो जाएगी दूर

बाल महिलाओं से लेकर पुरुषों तक की खूबसूरती की पहचान होते हैं, लेकिन घने, लंबे, मुलायम बालों की चाहत को पूरा करने के लिए हेयर केयर और डाइट के अलावा और भी कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है। हेयर केयर के नाम पर हफ्ते में सिर्फ दो से तीन बार शैंपू कर लेना ही काफी नहीं होता, बल्कि इसमें चंपी यानी ऑयलिंग का भी बहुत बड़ा रोल होता है।

ऑयलिंग के लिए नारियल तेल सबसे ज्यादा यूज किया जाता है, लेकिन आप बादाम और सरसों तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। सरसों तेल तो बालों के लिए कई तरीकों से फायदेमंद होता है। इस तेल को लगाने से बाल मजबूत होते हैं, उनका वॉल्यूम बढ़ता है और डैंड्रफ की समस्या भी दूर होती है।

सरसों तेल में मौजूद न्यूट्रिशन
सरसों के तेल में विटामिन, कैल्शियम, ओमेगा- 3 व 6 फैटी एसिड के साथ एंटीऑक्सीडेंट्स भी पाए जाते हैं, जो बालों की डीप कंडिशनिंग करते हैं। इस तेल में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, जिससे स्कैल्प इन्फेक्शन से बचाव होता है। इतना ही नहीं इस तेल की नियमित चंपी से बालों की ग्रोथ पर भी असर पड़ता है। स्कैल्प के साथ बालों की ड्राइनेस भी दूर होती है।

बालों के लिए ऐसे करें सरसों तेल का इस्तेमाल

सरसों का तेल + करी पत्ता

सरसों का तेल + मेथी दाना

आंवला पाउडर + सरसों का तेल

सरसों का तेल + कलौंजी

Exit mobile version