किचिन के लिए बेस्ट हैं ये मिनी कूलर, चिलचिलाती गर्मी में रखेंगे कूल

गर्मी ने लोगों का जीना हाल-बेहाल कर रखा है। इससे बचने के लिए कोई एसी का सहारा ले रहा हो तो किसी के लिए कूलर काम आ रहा है। लेकिन, एसी और कूलर भी हर जगह फिट नहीं बैठ सकते हैं। जैसे किचिन में खाना बनाते वक्त बहुत परेशानी आती है और स्पेस कम होने के कारण यहां कूलर पंखा लगाने की गुंजाइश भी नहीं रहती है।

लेकिन, ऐसी स्थिति में आप मिनी कूलर का सहारा ले सकते हैं। जो कम बजट में ही आपका काम बना देंगे। इन्हें रखने के लिए ज्यादा जगह भी नहीं चाहिए होती है।

मिनी कूलर बनेगा वरदान
मिनी कूलर ऑनलाइन खरीदे जा सकते हैं। इनकी कीमत तो कम होती ही है साथ में इनमें कई खास फीचर्स भी दिए जाते हैं। इन्हें छोटी जगह के हिसाब से डिजाइन किया जाता है। जैसे कि आप मिनी कूलर का किचिन में खाना बनाने के दौरान कर सकते हैं या दुकान में भी इसे यूज किया जा सकता है। नीचे कुछ मिनी कूलर्स के बारे में बता रहे हैं। जिन्हें ऑनलाइन लिया जा सकता है।

CITRODA Mini Handheld Fan
यह कूलर नहीं बल्कि एक छोटू सा पंखा है जो गर्मी भगाने का करता है। इसे फ्लिपकार्ट से मात्र 780 रुपये में लिया जा सकता है। अच्छी बात है कि इसे एक बार की चार्जिंग में आप घंटों तक इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसमें रिचार्जेबल बैटरी दी जाती है, जिसे यूएसबी पोर्ट के जरिये चार्ज किया जा सकता है।

KANISH Artic Cooler
1,299 रुपये की कीमत में आने वाला यह मिनी कूलर किचिन व दुकान में इस्तेमाल करने के लिए सही विकल्प हो सकता है। इसमें लगा पंखा 1100 आरपीएम की स्पीड से घूमता है। इसे कैरी करने में भी कोई खास दिक्कत नहीं आती है। क्योंकि इसका साइज देखने में काफी छोटा है। इसमें ऊपर आइसक्यूब भी डाल सकते हैं।

Black Kite Mini Air Cooling Fan
USB चार्जिंग पोर्ट के जरिये चार्ज होने वाला यह कूलिंग फैन अमेजन पर खरीदारी के लिए मौजूद है। इसमें स्पीड मोड सेट करने के साथ एयर फ्लो सेट करने की भी सुविधा मिलती है। किसी भी छोटी जगह के लिए यह सही ऑप्शन है। इसे एक बार की चार्जिंग में 1-से 3 घंटे तक चला सकते हैं।

Exit mobile version